सरायकेला/ Pramod Singh शुक्रवार को चाईबासा के एसपी आशुतोष शेखर ने जिले के दूसरे प्रभारी एसपी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पूर्व बीते 24 फरवरी को जमशेदपुर रेल एसपी ऋषभ झा को जिले का प्रभारी एसपी बनाया गया था, महज 21 दिनों के भीतर पुलिस मुख्यालय की ओर से आईपीएस ऋषभ झा को हटाते हुए 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर को जिले का प्रभारी एसपी नियुक्त किया गया है.
वैसे जिला के लिए यह पहला मौका है, जब किसी प्रभारी एसपी को हटाकर दूसरे प्रभारी एसपी की प्रतिनियुक्ति की गई है. बता दें कि वर्तमान एसपी आनंद प्रकाश के प्रशिक्षण में जाने के बाद जमशेदपुर रेल एसपी ऋषभ झा को जिले का प्रभारी एसपी बनाया गया था. इधर पदभार ग्रहण करने के बाद प्रभारी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि जिले की विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी. अपराध एवं अपराधियों के हर गतिविधियों पर जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ मिलकर अंकुश लगाया जाएगा. जल्द ही सभी पदाधिकारियों संग बैठक कर विस्तृत रिपोर्ट ली जाएगी.
Reporter for Industrial Area Adityapur