सरायकेला (Pramod Singh) गुरुवार को प्रभारी उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए तय समय पर विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को योजनाओं का लाभ मुहैया कराने का निर्देश दिया.
खासकर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लाभुकों का 24 दिसंबर तक सत्यापन करते हुए उन्हें सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया.
video
उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को तय समय पर योजनाओं के लाभार्थियों के आवेदनों के त्रुटि का निराकरण करते हुए लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही किसी तरह की परेशानी उत्पन्न होने पर वरीय अधिकारियों से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है.
बाईट
अनन्य मित्तल (प्रभारी उपायुक्त- सरायकेला खरसावां)
विदित रहे कि जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल के प्रशिक्षण में जाने के बाद पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल जिले के प्रभार में हैं. बैठक के दौरान जिले के तमाम आलाधिकारी, सीओ, बीडीओ मौजूद रहे. बैठक के बाद उपायुक्त खरसावां शहीद स्थल के लिए रवाना हो गए.
Reporter for Industrial Area Adityapur