सरायकेला: थाना क्षेत्र के आसपास के इलाके में अवैध स्क्रैप टाल एकबार फिर से सक्रिय होने लगे हैं. पुलिस की नाक के नीचे सरायकेला के राजबांध, इंद्र टांडी और कोलाबिरा के पास अवैध स्कैप टाल में चोरी के स्क्रैप को रात में खपाया जा रहा है. यहां चोरी के स्क्रैप को चार से पांच घंटे के भीतर टुकड़े- टुकड़े कर समानों को बेच दिया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न इलाके से स्क्रैप को चुरा कर यहां लाया जाता है. उसके बाद सौदा होने पर रात में बेल्डिंग मशीन से काट दिया जाता है. इसमें न तो पकड़ाने का डर रहता है और न ही किसी तरह के केस होने का भय.
अभिजीत कंपनी से रोजाना रात में स्क्रैप चोरी कर मालवाहक गाड़ियों पर लादकर स्क्रैप टाल में बेचा जा रहा है, जिसमें स्थानीय थाना पुलिस की भूमिका संदिग्ध है. बताया जाता है कि हाल के दिनों मे एक बार फिर स्क्रैप माफियाओं के बड़े नेटवर्क ने अभिजीत प्लांट से रोजाना रात में स्क्रैप कटिंग कर कंपनी और स्क्रैप टाल में बेचे जाने का गोरखधंधा शुरू किया है. रोजाना देर रात स्क्रैप लोड कर सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलाबिरा स्थित एक कंपनी में बेचा जा रहा है, जो खरसावां से सरायकेला होते और कभी खरसावां से सीनी होते हुए कोलाबिरा पहुंचता है.
सरायकेला में दो स्क्रैप टाल थाना महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ही चल रहा है. एक स्क्रैप टाल थान के पीछे चल रहा है. सरायकेला राजबांध स्थित स्क्रैप टाल का ओनर चांद अभी जेल में हैं उसके अनुपस्थिति में उसका भाई अवैध कारोबार को संभाल रखा है. सरायकेला थाना के पीछे चल रहे स्क्रैप टाल मिथुन नामक व्यक्ति चला रहा है. दोनों स्क्रैप टाल में चोरी का माल थाना के पास से गुजरता है . लेकिन पुलिस की मिली भगत से उसको कोई रोकता- टोकता नहीं है .