सरायकेला: Pramod Singh थाना अंतर्गत ठसकपुर पंचायत के नुवाडीह गांव के समीप से होकर गुजर रहे खरकई नदी में गुरुवार देर रात खनन विभाग की टीम ने दबिश देकर अवैध रूप से बालू खनन के खेल का खुलासा किया है. इसमें सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सवैयां भी शामिल थे.
बताया जा रहा है कि खनन विभाग की टीम ने मौके से पांच डोंगी (नाव) को जब्त करते हुए उसे वहीं नष्ट कर दिया. जो दर्शाता है कि थाना क्षेत्र में अवैध बालू का खनन चल रहा था. बता दें कि उक्त डोंगी से बालू खनन कर उसे स्टॉक किया जाता था और रात के अंधेरे में ट्रैक्टरों से उसकी ढुलाई की जाती थी. इसकी सूचना लगातार उपायुक्त को मिल रही थी जिसके बाद उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. यह कार्रवाई उसी आदेश के तहत की गई है. खनन विभाग के इस कार्रवाई से जहां बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे है. बताया जा रहा है कि बीती रात सरायकेला पुलिस ने एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया था, जिसे बगैर खनन विभाग को सूचित किये छोड़ दिया था. मीडिया के सवाल पर थाना प्रभारी ने तर्क दिया था कि उसमें बालू नहीं था. ऐसे में सवाल यह उठता है कि बालू नहीं होने के बाद भी ट्रैक्टर को क्यों पकड़ा गया था ? खनन पदाधिकारी ने बताया इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.