सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला थाना क्षेत्र में अवैध बालू का खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले बालू का खेल रात में होता था. अब दिन के उजाले में होने लगा. सोमवार को सरायकेला थाना अंतर्गत सीनी ओपी क्षेत्र में ऊकरी मोड़ मांझी टोला के पास सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद सिन्हा ने अवैध रूप से बालू परिवहन करते एक के बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर को पकड़ा.
अंचलाधिकारी ने ट्रैक्टर चालक से चालक लाइसेंस एवं बालू परिवहन सम्बन्धित कागजात की मांग की पर उसके पास ये सब नहीं थे. अंचल अधिकारी ने ट्रैक्टर को जप्त कर सीनी ओपी को सौंपा है. जहां ट्रैक्टर ऑनर के विरुद्ध अवैध रूप से बालू उत्खनन कर परिवहन करने का मामला दर्ज किया गया. अंचल अधिकारी मोहितपुर पंचायत में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जा रहे थे. उन्होंने सड़क पर गुजरते बालू लदे ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया परन्तु चालक रुकने के बजाय गति बढ़ा कर भागने का प्रयास करते पकड़ा गया. उल्लेखनीय है कि बालू घाटों की बन्दोबस्ती नहीं होने के कारण नदियों से बालू का उठाव एवं परिवहन अवैध है. इसके बावजूद प्रशासन से नजरें बचाते हुए बालू का अवैध उत्खनन निरन्तर जारी है. कभी कभी ट्रैक्टर एवं हाइवा पकड़े जाते हैं तो कोई जुर्माना देकर तो कोई सोर्स पैरवी पर छूटते भी रहते हैं. गिनती के ही कुछ वाहनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाता है. बालू घाटों की बन्दोबस्ती नहीं होने से सभी तरह के निर्माण कार्य भी बाधित हो रहे हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur