सरायकेला: राज्य में अवैध बालू के खनन और उठाव को लेकर सीएम के आदेश के बाद पूरे राज्य में अवैध बालू के खनन पर रोक लगा दी गई है. सभी जिलों के खनन पदाधिकारी और उपायुक्त को अवैध बालू खनन पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया है. सभी जिलों में अवैध बालू खनन को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
इसी क्रम में गुरुवार को सरायकेला- खरसावां जिला के सरायकेला एसडीओ राम कृष्ण कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया जिसमें अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर राम अनूप महतो, सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार शामिल थे. इस दौरान इनके द्वारा सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला- चाईबासा मार्ग स्थित थलको के पास से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया. हालांकि प्रशासनिक गतिविधि देख ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में सफल रहा. जिसे पुलिस ने जप्त कर अपने साथ थाना ले गई. वहीं अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने सरायकेला थाने में ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 झारखंड मिनिरल्स ( प्रिवेंशन ऑफ इलीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन स्टोरेज) रूल 2017 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है.
वैसे जिले के उपायुक्त के तमाम प्रयासों के बाद भी अवैध बालू का खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है, जो निश्चित तौर पर इस बात की ओर इशारा करती है, कि जिले के बालू माफियाओं को सरकार और प्रशासन की सख्ती का तनिक भी खौफ नहीं है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन