सरायकेला (Pramod Singh) आईजी पंकज कंबोज बुधवार को सरायकेला पहुंचे. जहां एसपी कार्यालय पहुंचने पर आईजी का कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा, उपायुक्त अरवा राजकमल, सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश, एसपी अभियान पुरुषोत्तम कुमार ने पारंपरिक रूप से बुके देकर स्वागत किया.
स्वागत के बाद आईजी ने एसपी कार्यालय में विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. आईजी ने एसपी कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई. आईजी के कार्यक्रम को लेकर सभी थाना प्रभारियों को जरूरी निर्देश दिए गए थे. सभी को तैयार रहने को कहा गया था.
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के क्रम में आईजी ने बताया कि यह एक रूटीन निरीक्षण है. 15 मार्च तक इस वित्तीय वर्ष के बचे कार्यों का निष्पादन करने की जिम्मेवारी सभी अधिकारियों को दिए गए हैं. साथ ही थानों के लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द निष्पादित करने, फरार अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने, सरेंडर करने वाले नक्सलियों की आद्यत स्थिति प्रस्तुत करने, गुंडा एलिमेंट्स के खिलाफ स्टेशन डायरी अंकित करने. अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान डीआईजी अजय लिंडा, एसपी आनंद प्रकाश सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur