ईचागढ़/ Sumangal kundu (kebu) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना पुलिस ने 9 वर्षीय किशोर अपहरण कांड का खुलासा करते हुए अपहृत किशोर नागेंद्र राठौर को सकुशल बरामद करते हुए अपहर्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्त में आए अपहर्ता का नाम मनपूरन मलार बताया जा रहा है जो रांची के धुर्वा का रहनेवाला है. घटना में प्रयुक्त ऑटो संख्या JH01CP- 5293 भी बरामद किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ संजय सिंह ने बताया कि बीते एक अगस्त को नाबालिग के पिता मानेजार राठौर ने अज्ञात के खिलाफ अपने पुत्र के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद एसपी के निर्देश में उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल ईचागढ़ थाना प्रभारी एवं अनुसंधानकर्ता एएसआई शैलेंद्र टूटू द्वारा गहन छानबीन करते हुए माननीय सूत्र एवं तकनीकी शाखा के सहयोग से रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से अपहर्ता के चंगुल से किशोर को सकुशल बरामद करते हुए अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त ऑटो भी जप्त किया है. उन्होंने बताया कि ईचागढ़ के मिलन चौक के समीप से बीते 25 जुलाई को अपहर्ता ने बच्चे को उठाया था जिसे अपहरण की नियत से अपने साथ रांची ले गया था.
Reporter for Industrial Area Adityapur