चांडिल: सरायकेला- खरसावां जिले में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ईचागढ़ थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध अफीम की खेती को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. इस दौरान ईचागढ़ थाना कांड संख्या 15/25 के तहत दर्ज मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

विज्ञापन
गिरफ्तार आरोपियों में एनेम पूर्ति और मैनुएल पूर्ति शामिल हैं. दोनों आरोपी थाना क्षेत्र के बड़ा आमदा के निवासी हैं. गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने साफ किया है कि जिले में अवैध अफीम की खेती को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त अभियान जारी रहेगा.

विज्ञापन