राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना सोना सोबरन धोती, साड़ी, लुंगी वितरण योजना का शुभारंभ बुधवार को विधायक सविता महतो ने चांडिल, ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड में विधिवत लोगों के बीच धोती,
साड़ी, लुंगी का वितरण कर किया. वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ चांडिल प्रखंड के कटीया, ईचागढ़ प्रखंड के नदीशाई पंचायत के कुटाम व कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह पंचायत भवन में शुभारंभ किया गया. इस दौरान कटीया में 53, कुटाम में 25 तथा तिरुलडीह में 497 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी लुंगी का वितरण किया. विधायक ने कहा कि चांडिल में 23 हजार, ईचागढ़ में 20 हज़ार और कुकड़ू प्रखंड में 20 हजार धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण सभी लाभुकों के बीच साल में दो बार किया जाएगा उन्होंने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना पहले बंद थी जिसे राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा पुनः चालू किया गया. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ सीधे गरीब जनता को मिलेगी. उन्होंने कहा सितंबर महीना का राशन लाभुकों को नहीं मिला है दुर्गा पूजा से पहले लाभुकों को राशन मिल जाएगा. मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायक, जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, निताई उरांव, इंद्रजीत महतो, किसुन किस्कु, अमित सिन्हा, शक्तिपोदो महतो, शमशेर आलम, सुदामा हेंब्रम, राहुल वर्मा, जगदीश सिंह सरदार, अरुण महतो, कित्तीवास महतो, बिजय महतो, चांडिल, ईचागढ़ व कुकड़ू के एमओ आदि उपस्थित थे.