ईचागढ़ विधानसभा में चरमराई बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने व क्षेत्र में खराब पड़े ट्रांसफार्मर को अविलंब बदलने को लेकर विधायक सविता महतो ने बुधवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय में विभागीय अधिकारी संग बैठक की. इस बैठक में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता बीरेंद्र किस्कु, बिजली विभाग के सहायक अभियंता अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा व एसडीपीओ संजय कुमार सिंह उपस्थित थे. बैठक के दौरान विधायक सविता महतो ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में खराब पड़े ट्रांसफार्मर 25 केवीए के 17/ 63 केवीए के 6 तथा एक सौ केवीए के तीन. साथ ही चांडिल डेम कॉलोनी में खराब पड़े तीन सौ केवीए के एक ट्रांसफार्मर को 15 दिनों के अंदर बदलने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया. साथ ही उन्होंने ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में 22 घंटे बिजली बहाल करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. वहीं विधायक ने क्षेत्र में जर्जर बिजली पोल एवं तार को भी अविलंब बदलने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने विभागीय अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र के किसी भी गांव में ग्रामीणों को बिना सूचना दिए बिजली नहीं काटने का निर्देश दिया. विधायक ने विभागीय अधिकारियों को लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया. मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो आदि उपस्थित थे.


