सरायकेला Rasbihari Mandal राज्य सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स में की गई पांच गुना वृद्धि के संदर्भ में झारखण्ड प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस ने सरकार को पत्र लिखकर निर्णय वापस लेने की मांग की है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह सांगठनिक प्रभारी अमृत मांझी ने शुक्रवार को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि नगर विकास विभाग द्वारा होल्डिंग टैक्स में की गई तीन से पांच गुना वृद्धि का निर्णय शहरी क्षेत्रों में रहने वाले आम लोगों के साथ ज्यादती है.
साथ ही आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों के टैक्स में काफ़ी बदलाव किया गया है जिसके तहत अब सर्किट रेट के आधार पर टैक्स की वसूली की जाएगी. इसके अलावा जहां आवासीय परिसर के लिए तीन गुना अधिक टैक्स देना पड़ेगा वहीं व्यावसायिक में पांच गुना तक अधिक टैक्स भरना पड़ेगा जो कि अन्यायपूर्ण है. सरकार को संवेदना होनी चाहिए कि देश में व्याप्त बेरोजगारी और लॉकडाउन की मार से पहले से ही लोगों की कमर टूट चुकी है. महंगाई और कोरोनावायरस से त्रस्त अवाम पर बढ़े हुए टैक्स का बोझ कुठाराघात की तरह सिद्ध होगा. इस तरह से उन्होंने मुख्यमंत्री से होल्डिंग टैक्स में की गई वृद्धि का निर्णय जनहित में वापस लेने की मांग की है. उन्होंने देश में आए आर्थिक संकट के लिए भी भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए राज्य सरकार से आम जनता को टैक्स से राहत देने की मांग की है. पत्र की प्रतिलिपि सूबे के नगर विकास विभाग झारखण्ड सरकार के मंत्री एवं सचिव को भी समर्पित की गई है.

Exploring world

विज्ञापन
विज्ञापन