सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत सरायकेला- चाईबासा मुख्य मार्ग पर पाम्पड़ा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की शाम तकरीबन 6:30 बजे घटी एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार जमशेदपुर निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद गुलजार हसन गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में मोहम्मद गुलजार हसन के दोनों हाथों की हड्डियां टूट गई, और शरीर के अन्य भागों में भी गंभीर चोटें आई हैं.
घटना के बाद सड़क एंबुलेंस द्वारा घायल गुलजार को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर के एमजीएम के लिए रेफर कर दिया. हिट एंड रन के मामले वाले उक्त घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहम्मद गुलजार हसन सरायकेला में रहकर बिजली विभाग में चल रहे प्रोजेक्ट के तहत चक्रधरपुर रेलवे साइट पर काम में साइट इंजीनियर का कार्य करते हैं. गुरुवार को काम खत्म होने के पश्चात चक्रधरपुर से वापस सरायकेला अपने निवास स्थान की ओर आ रहे थे. इसी दौरान पाम्पड़ा पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात ट्रक उनके बाइक को टक्कर मारकर भाग निकला. घटना की सूचना पाकर सरायकेला थाना पुलिस पहुंची और बाइक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.