सरायकेला- खरसावां जिला के सरायकेला- चाईबासा मार्ग पर हेंसाउड़ी पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर अचानक गाय आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में जमशेदपुर से चाईबासा मतदान करने जा रहे बाईक सवार पत्नी और बच्चों सहित घायल हो गया. सभी घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चाईबासा कांडेगुटू निवासी 35 वर्षीय विष्णु गोप अपनी 30 वर्षीय पत्नी शुक्रमणि गोप, 12 वर्षीय पुत्री संध्या गोप एवं 7 वर्षीय पुत्र सन्नी गोप के साथ बाइक पर सवार होकर जमशेदपुर से अपने गांव मतदान करने जा रहा था. इसी दौरान हेंसाउड़ी पेट्रोल पंप के समीप अचानक सड़क पर गाय आ जाने के कारण उसे बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और सभी घायल हो गए. विष्णु गोप की पत्नी शुक्रमणि गोप के सर पर गंभीर चोटें आई है. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां शुक्रमणि को छोड़ बाकी तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. फिलहाल शुक्रमणि गोप का इलाज चल रहा है. बता दें कि सरायकेला- खरसावां जिला की सड़कों पर आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में सड़क पर घूमते आवारा पशुओं का भी अहम योगदान है. पशुपालक दूध निकालने के बाद मवेशियों को सड़कों पर छोड़ देते हैं जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है.
Saturday, November 23
Trending
- chaibasa-counting-breaking चाईबासा: पहले राउंड की गिनती के बाद चाईबासा से दीपक बिरुआ अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गीता बालमुचु से आगे
- saraikela-counting-breakingसरायकेला बिग ब्रेकिंग: पहले राउंड की गिनती के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी गणेश महाली अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के चंपई सोरेन से 2986 मतों से आगे
- saraikela-election-counting सरायकेला: ईचागढ़, खरसावां और सरायकेला विस के लिए पोस्टल बैलट की गिनती शुरू रुझानों में जानें कौन आगे
- gaya-assembly-election-counting गया: कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
- chaibasa-assembly-election-2024 चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांचों विधानसभा में मतगणना की प्रक्रिया शुरू
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल