सरायकेला: मौसम विभाग के अनुसार 29 मार्च से लेकर 31 मार्च तक झारखंड के विभिन्न जिलों में गंभीर हीट वेब लू चलने की संभावना है, जिसमें सरायकेला- खरसावां जिले के भी गंभीर रूप से प्रभावित होने की संभावना बताई गई है.

विज्ञापन
इसे देखते हुए अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर उक्त जानकारी देते हुए छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था किए जाने की मांग की है. उन्होंने मांग की है कि संभावित हीट वेब को देखते हुए एतिहात के तौर पर कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को उक्त दिवसों में मध्यान्ह 12:00 बजे के पूर्व छुट्टी दिया जाना उचित है. जिससे उक्त कक्षाओं के छात्र- छात्राओं की हीट वेब से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

विज्ञापन