सरायकेला (Pramod Singh) झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी संघ के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले के सभी 150 झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी आंदोलन में शामिल रहे. जिससे स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था प्रभावित रही.
वही संघ की ओर से आह्वान किया गया कि मंगलवार से सभी झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. इधर स्वास्थ्य सेवा प्रभावित होते देख सरायकेला सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित चिकित्साकर्मियों के सहयोग से व्यवस्था को बनाए जाने का प्रयास किया गया.
video
आंदोलन में अनुबंध कर्मी लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एक्सरे टेक्निशियन, एएनएम, जीएनएम और नेत्र सहायक के शामिल होने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रही. इधर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने सरायकेला सदर अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल सरायकेला सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित चिकित्साकर्मियों का प्रतिनियोजन किया जा रहा है. ताकि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा प्रभावित ना हो सके. हालांकि उन्होंने झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मियों के आंदोलन पर चले जाने से इम्यूनाइजेशन, प्रसव, इमरजेंसी और वार्ड जैसी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की संभावना जताई है. बावजूद इसके उन्होंने कहा है कि तत्काल नियमित चिकित्साकर्मियों का प्रतिनियोजन कर सेवाओं को सुचारु किया जा रहा है. मौके पर सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक संजीत राय ने बताया कि सदर अस्पताल में कार्यरत सभी 18 अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी आंदोलन पर चले गए हैं. जिसके वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 12 नियमित एएनएम का प्रतिनियोजन सभी स्वास्थ्य सेवाओं को किसी प्रकार से सुचारू किया जा रहा है.
प्रसव व इमरजेंसी सेवाएं रही प्रभावित
पारा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण इमरजेंसी सेवा, डिल़ेवरी सेवा प्रभावित रही. मरीज इधर- उधर भटकते रहे. उधर सिविल सर्जन ने दावा किया कि कोई भी सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी.
बाईट
विजय कुमार (सीएस)