सरायकेला: स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं विद्यालय स्वास्थ्य एवं विद्यालय कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत साथिया सम्मेलन सह आरोग्य दूत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला शामिल हुए.

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मुख्य रूप से किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम को सफल करना है. इसके लिए मूल रूप से 10 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोर- किशोरियों में होने वाले विभिन्न बदलाव के बारे में उन्हें विस्तार पूर्वक बताना है. उन्होंने शिक्षक, पियर एजुकेटर तथा स्वास्थ्य विभाग के सहियाओं से कहा कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम को बेहतर रूप से संचालित करना है.
बच्चों को इस उम्र में न्यूट्रिशन, मानसिक स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म के दौरान हाइजीन आदि बातों पर जानकारी की आवश्यकता रहती है. बच्चों के प्रश्न का सही उत्तर दिया जाना चाहिए. इस उम्र में किशोर शराब और सिगरेट आदि के गलत आदतों के चक्कर में पड़ जाते हैं. डीसी ने कहा कि शिक्षक, पियर एजुकेटर एवं स्वास्थ्य सहिया को एक साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार और श्रवण कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम को रंगारंग करने के लिए बच्चों की ओर से कई नृत्य भी प्रस्तुत किए गए.
