सरायकेला: जिले के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग में बायोमेट्रिक उपस्थिति शत-प्रतिशत अनिवार्य कर दिया है.
उन्होंने सभी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियो को बायोमैट्रिक एटेंडेंस ही बनाने का निर्देश दिया है क्योंकि अक्टूबर माह से वेतन व मानदेय का भुगतान बायोमैट्रिक एटेंडेंस के आधार पर ही किया जाएगा. बताया गया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण जिले के प्राय: सभी विभागों द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति पर प्रतिबंध लगाई गई थी, परंतु अब धीरे-धीरे बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दिया गया है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने सभी सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र लिखते हुए कहा है कि अपने अधीनस्थ सभी कर्मियों को बायोमैट्रिक्स उपस्थिति दर्ज करने के लिए निर्देश दें. सिविल सर्जन ने कहा कि उपायुक्त के आदेश के बाद सदर अस्पताल एवं सभी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी के अलावे स्वास्थ्य कर्मियों को शत-प्रतिशत बायोमैट्रिक्स उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है.