सरायकेला/ Pramod Singh गरीबों को सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने की बात करने वाली झारखंड सरकार के एक सरकारी अस्पताल ने सरकार की व्यवस्था को उजागर कर दिया है. जहां एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण मरीज ढाई घंटे तक तड़पता रहा. इस दौरान अस्पताल के किसी अधिकारी ने भी फोन उठाना जरूरी नहीं समझा. जबतक उपचार शुरू हुआ तबतक मरीज कोमा में चला गया.


मामला सरायकेला सदर अस्पताल का है. जहां स्वास्थ्य विभाग का एक अजीब रवैया सामने आया है. जमशेदपुर के लिए रेफर किया गया सड़क दुर्घटना का शिकार मरीज अस्पताल में ढाई घंटे तक एंबुलेंस के इंतजार में तड़पता रहा, लेकिन उसे कोई एंबुलेंस नहीं मिला. एंबुलेंस की व्यवस्था कराने को लेकर पुलिस द्वारा अस्पताल के अधिकारियों को कई बार फोन किया गया लेकिन किसी अधिकारी ने फोन रिसीव करने की जहमत नहीं उठाई. पुलिस सदर अस्पताल के एंबुलेंस चालक विजय शर्मा को मरीज को जमशेदपुर पहुंचाने के लिए एक हजार रुपया दे रही थी लेकिन विजय शर्मा को मरीज के हालत पर दया नहीं आई और कहा कि पंद्रह सौ रुपया से एक भी रुपया कम मिलने पर एंबुलेंस नहीं हिलेगा. घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे घायल मरीज के कंपनी के मैनेजर ने विजय शर्मा को पंद्रह सौ रुपया दिया उसके बाद विजय शर्मा ने रेफर होने के ढाई घंटा बाद मरीज को जमशेदपुर पहुंचाया. मरीज के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी घायल मरीज को होश नहीं आया है. अगर समय रहते मरीज को एंबुलेंस सुविधा मिल जाती को मरीज की हालत में सुधार होती, किंतु समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण मरीज की हलक नाजुक बनी हुई है.
मालूम हो कि सरायकेला थाना अंतर्गत कांड्रा मार्ग पर पेटुआ ढाबा के पास रविवार की शाम बाइक और कार की आमने सामने की टक्कर हो जाने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल को रोड एंबुलेंस के माध्यम से शाम के करीब 7:10 बजे सदर अस्पताल लाया गया. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने 7:20 बजे तक रेफर की सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए एम्बुलेंस को सूचना देने की बात कही. 7:20 बजे के बाद से पुलिस एंबुलेंस के लिए सदर अस्पताल के अधिकारियों को लगातार फोन करती रही लेकिन किसी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया. इधर सदर अस्पताल के एंबुलेंस चालक विजय शर्मा को जब पुलिस ने मरीज को जमशेदपुर पहुंचाने को कहा तो उन्होंने पंद्रह सौ रुपया मांगा. पैसा नहीं मिलने पर एंबुलेंस नहीं मिलने की बात कही. रात के करीब 9:30 बजे घटना की सूचना मिलने पर घायल युवक के कंपनी का मैनेजर सदर अस्पताल पहुंचा और विजय शर्मा को पैसा दिया जिसके बाद 9:40 बजे घायल को एंबुलेंस में चढ़ाया गया और एंबुलेंस जमाशेदपुर के लिए रवाना हुआ.
