अदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले में फर्जी तरीके से कोख बदलने का एक और मामला प्रकाश में आया है. यह फर्जीवाड़ा सदर अस्पताल में हुआ है. इस प्रकरण में खुद एएनएम का हाथ होने का प्रमाण हमारे हाथ लगे है. मामला करीब दो साल पुराना है.
जानिए क्या है मामला
मामला सितंबर 2022 का है, और आदित्यपुर शहरी स्वस्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्त तत्कालीन एएनएम सुल्ताना परवीन से जुड़ा है. सुल्ताना फिलहाल नुआगड़ स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित है. दरसल सुल्ताना कभी गर्भवती हुई ही नहीं और सदर अस्पताल में 8 सितंबर 2022 को सुल्ताना परवीन द्वारा एक बच्चे को जन्म देने का प्रमाण हमारे हाथ लगा है. हमारे हाथ बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र लगा है, जिसमे माता का नाम सुल्ताना परवीन, पति शेख शरीफ, निवासी मिल्लतनगर रोड, जुगसलाई, जमशेदपुर दर्ज है. पड़ताल करने पर पाया कि सुल्ताना परवीन आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पर प्रतिनियुक्त थी और 8 सितंबर 2022 को वह ऑन ड्यूटी थी. अटेंडेंस रजिस्टर के क्रमांक संख्या 10 में उन्होंने हाजिरी बनाई है. फिर सुल्ताना गर्भवती कैसे हुई और सदर अस्पताल में बच्चे को जन्म देने कैसे पहुंच गई ?
हमारी पड़ताल में इसका भी खुलासा हुआ है कि सुल्ताना परवीन ने जुलाई 2022 में दो दिन एसपीएल यानी महिलाओं को मिलने वाला स्पेशल पीरियड लिव लिया है. अगर सुल्ताना गर्भवती थी तो उसे पीरियड कैसे हुआ ? आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र के वाह्य रोगी पंजी 3 अवधि 10/06/2022 से 22/08/2022 में डॉ. श्वेता कुमारी ने क्रमांक संख्या 6545 में जिस मरीज का चेकअप किया है उसका नाम सुल्ताना परवीन, पति शेख परवीन, पता जुगसलाई जमशेदपुर दर्ज है. ये सुल्ताना परवीन कौन है इसकी पड़ताल करने पर हमें पूरा खेल समझ में आ गया. यहां भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया मे 28 मई 2024 को हुए फर्जी तरीके से नवजात को गायब करने वाला खेल हुआ है.
क्या हुआ था गम्हरिय सीएचसी में जाने एक नजर में
आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया में 28 मई 2024 को सहिया जयंती सेन, जेएसएलपीएस कर्मी सुनीता प्रामाणिक, जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल के सहयोग से गर्भवती पूर्णिमा तांती का नाम बदलकर सुदीप्ता दत्ता का नाम अस्पताल के रजिस्टर में चढ़ाकर नवजात को गायब करवा दिया था. इंडिया न्यूज वायरल बिहार झारखंड ने सबसे पहले 7 जून 2024 को इस खेल का खुलासा किया था. उसके बाद प्रशासन हरकत में आई और सुदीप्ता दत्ता के कब्जे से बच्चे को उसकी वास्तविक मां पूर्णिमा तांती को सौंपा. फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक जांच चल रही है. इस जांच में भी बड़ा खेल हुआ है. सिविल सर्जन ने जांच प्रभावित करने के उद्देश्य से कांड्रा की एएनएम नीलम कुमारी का तबादला कर दिया है.
तो क्या आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र में भी ऐसा ही खेल हुआ है ?
जब सुल्ताना परवीन गर्भवती नहीं थी तो सवाल ये उठता है कि डॉ श्वेता कुमारी ने किस सुल्ताना का इलाज किया ? जब सुल्ताना गर्भवती थी तो उसे पीरियड कैसे हुआ ? जब सुल्ताना गर्भवती थी तो प्रसव के दिन किस सुल्ताना ने हाजिरी बनाई ? अस्पताल सूत्रों की माने तो एक नाबालिग गर्भवती हुई थी. वह बच्चे को जन्म देना नहीं चाहती थी. सुल्ताना ने यहीं खेल सजा लिया और तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार के करीबी होने का लाभ उठाकर गर्भवती नाबालिग का नाम गायब करवाकर उसके जगह अपना नाम चढ़ावा दिया. अस्पताल सूत्र बताते हैं कि शहरी स्वास्थ्य केंद्र में 8 सितंबर को जब नाबालिग को प्रसव के लिए लाया गया तो उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया. मगर डॉ विजय कुमार ने नाबालिग को सदर अस्पताल बुलवा लिया और यहां प्रसव के बाद सुल्ताना बच्चे को लेकर चली गयी. बच्चा आज भी सुल्ताना के पास है. उसके बाद सुल्ताना ने अपना ट्रांसफर नवागढ़ करा लिया. इस तरह से यह मामला पूरी तरह से दब गया, मगर इंडिया न्यूज वायरल बिहार झारखंड ने एकबार फिर से गड़े मुर्दे को कब्र से निकाल कर स्वास्थ्य विभाग में चल रहे कोख बदलने के खेल का खुलासा कर दिया है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कोख के खेल के एक और मामले में स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशसन और सीडब्ल्यूसी क्या कदम उठाती है. हैरानीकी बात ये है कि कोख बदलने के खिलाड़ी बेधड़क सरकारी दस्तावेजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और सारा सरकारी महकमा मौन है.
देखें अटेंडेंस रजिस्टर का क्रमांक संख्या 10 जिसमें 8 सितंबर 2022 को सुल्ताना ने हाजिरी बनाई है
देखें अटेंडेंस रजिस्टर का क्रमांक संख्या 10 जिसमें सुल्ताना ने जुलाई 2022 में दो दिनों का एसपीएल लिव लिया है
देखें आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र के बाह्य रोगियों हेतु दैनिक पंजी संख्या 4 अवधि 10/ 06/ 2022 से 22/ 08/ 2022 के क्रमांक संख्या 65445 में सुल्ताना परवीन का नाम दर्ज है. उसमें पति का नाम शेख शरीफ और पता जुगसलाई दर्ज है.
देखें बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट. इसमें मां का नाम सुल्ताना परवीन और पिता का नाम शेख शरीफ दर्ज है. जबकि पता मिल्लत नगर एमपी रोड जुगसलाई जमशेदपुर दर्ज है.
क्या कहा प्रभारी ने
इस मामले पर आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केन्द्र की प्रभारी डॉ लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि यह मामला मेरे कार्यकाल का नहीं है. उस समय मेरा पदस्थापन दूसरे जिले में था. आपके माध्यम से इसकी जानकारी मिली है. मैं पूरे मामले की जांच कराउंगी. वहीं इस मामले को लेकर जब एएनएम सुल्ताना परवीन के मोबाइल नंबर 9334178373 पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उनका मोबाईल बंद मिला.