सरायकेला Pramod Singh परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरे जिले में दो शल्य चिकित्सा दल का गठन किया गया है. दोनों दल जिले में 121 पुरुषों की नसबंदी व 1819 महिलाओं का बंध्याकरण के लक्ष्य के विरुद्ध सीएचसी व पीएचसी में रोस्टरवार परिवार नियोजन करेंगे.
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने बताया कि टीम ‘ए’ में सर्जन डॉ. प्रीति मांझी, सर्जन डॉ. सी भारती राव एवं सर्जन डॉक्टर निमन राशि टोप्पो के अलावा निश्चेतक डॉ. अनंत कुमार महतो, स्टाफ नर्स प्रसादी खेस, सिस्टर रीता महतो एवं एएनएम अल्का प्रधान को शामिल किया गया है.जबकि टीम ‘बी’ में सर्जन डॉ संगीता केरकेट्टा, डॉ रश्मि लकड़ा एवं सर्जन डॉ पुनीत टोपनो के अलावा निश्चेतक डॉ. लखींद्र हांसदा, स्टाफ नर्स पार्वती मार्डी, सुनीता भेंगरा एवं पुरुष कक्ष सेवक विकास मार्डी को शामिल किया गया है.
सिविल सर्जन ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ड्यूटी रोस्टर का पालन करेंगे. डॉ. मनोरमा सिद्धेश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर की टीम ‘ए’ एवं टीम ‘बी’ के लिए सर्जन के रूप में आरक्षित रहेंगी. इनके अलावा डॉ. दीपक कुमार मांझी दोनों टीमों के लिए निश्चेतक के रूप में आरक्षित रहेंगे. सिविल सर्जन ने बताया कि शल्य चिकित्सा टीम को ऑपरेशन स्थल तक लाने एवं ले जाने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को वाहन उपलब्ध कराना होगा. इसकी व्यवस्था संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने स्तर से करेंगे. उन्होंने कहा कि 13 एवं 25 जुलाई को सीएचसी चांडिल में चांडिल प्रखंड के लाभार्थियों का ऑपरेशन किया जाएगा. इसी प्रकार 14, 19 एवं 28 जुलाई को सदर अस्पताल में कैंप लगाकर खरसावां प्रखंड के लाभार्थी का ऑपरेशन होगा. 15 एवं 27 जुलाई को स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ में, 16 एवं 26 जुलाई को कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंप लगाकर कुचाई क्षेत्र के लाभार्थियों का ऑपरेशन होगा. 18 एवं 29 जुलाई को सीएचसी नीमडीह में कैंप लगाकर नीमडीह के लाभार्थियो का ऑपरेशन किया जाएगा. 20 जुलाई को राजनगर, 22 जुलाई को सरायकेला प्रखंड क्षेत्र के मांगुडीह स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाया जायेगा, जबकि 23 जुलाई को गम्हरिया प्रखंड में शिविर लगेगा.