सरायकेला: अफ्रीका में कोरोना वायरस की नए वैरिएंट ओमिक्रोन मिलने के बाद जहां पूरी दुनिया में हड़कंप मचा है, वहीं डेल्टा वायरस से कई गुना ज्यादा संक्रामक इस नए वैरिएंट को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के माथे पर भी शिकन आ गई है, जबकि सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर हाई अलर्ट मोड पर है. इसको लेकर सतर्कता बढ़ाते हुए जिले में बस स्टैंड सहित सड़क मार्ग से आने वाले लोगों की भी जांच कराने का निर्णय लिया गया है. फिलहाल वैसे लोगों की जांच की जाएगी, जो अफ्रीका से होते हुए सरायकेला जिला आ रहे हैं. कोरोना के नए ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर जिलेवासियो में डर है. वहीं सरायकेला जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को अलग से वार्ड व जांच संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. विदेश से आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष नजर रहेगी. ऐसे लोगों को जांच के साथ ही 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन रहने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा. शारीरिक दूरी, मास्क का प्रयोग के साथ बार- बार हाथ धोने की प्रक्रिया अपनानी होगी. उन्हें स्वजन से दूर अलग कमरे में रखा जाएगा. उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग को जरूरी हिदायतों के साथ सभी तैयारियां पूरी करने को कहा गया है. सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होने के बाद 90 बेड को ऑक्सीजन सपोर्टेट बेड बनाया गया है. जहां पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा स्वास्थ्य विभाग की टीम बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखेगी. उनके बारे में जानकारी एकत्रित कर आवश्यक कार्रवाई करेगी. इसके लिए सभी सीएचसी व पीएचसी को सतर्क कर दिया गया है. सिविल सर्जन ने कहा कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वाथ्य विभाग की पुख्ता तैयारी है. सभी चिकित्सक व कर्मियो को भी अलर्ट जारी कर दिया है. बताया गया बाहर से किसी भी अंतरराष्ट्रीय यात्री या उनके परिवार के सदस्यों में कोविड रोग के लक्षणों के विषय में जानकारी प्राप्त होने पर आरआरटी भेजकर आरटीपीसीआर सैंपल जांच कराई जाएगी. साथ ही रेलवे और बस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सैपलिंग की व्यवस्था एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था की जा रही है. बाहर से आनेवाले लोगों की आरटीपीसीआर और ट्रू नेट मशीन से जांच की जाएगी. सदर अस्पताल में अलग से एकबार फिर मशीन लगाए जा रहे हैं.
Saturday, November 23
Trending
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण