सरायकेला/ Pramod Singh फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर स्वास्थ विभाग एक बार फिर से नाइट ब्लड सर्वे कराने जा रहा है. इसको लेकर सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सीएस डॉ अजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में फाइलेरिया की जांच को लेकर एमपीडब्लू और एलटी को प्रशिक्षण दिया गया.


इस दौरान प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित तनुश्री द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से फाइलेरिया की जानकारी और ब्लड सैंपल एकत्रित करने के बारे में बताया गया. जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिले में 25 मई से 5 जून तक नाइट ब्लड सर्वे कराया जाएगा. इसके तहत प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा ब्लड सैंपल को एकत्रित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि नाइट ब्लड सर्वे को लेकर प्रत्येक प्रखंड के दो दो गांव में शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर में रात्रि के समय लोगों का ब्लड सैंपल लिया जाएगा और उसका जांच किया जाएगा.
