सरायकेला: उत्कलमणि आदर्श पाठागार सरायकेला के सौजन्य से रविवार को निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर के साथ हाइड्रोसिल, हर्निया, बावासीर की जांच की गई. शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि स्थायी लोक अदालत सरायकेला के चैयरमेन राकेश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, पूर्णिमा नेत्रा के डॉ मनीष कुमार, डॉ शेख शब्बीर, टेक्नीशियन अमित कु दुर्गामणि आरोग्यम नर्सिंग होम के डॉ बीके सिंह व डॉ पंव प्रधान द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया.
शिविर में सैकड़ो लोगो का जांच किया गया जिसमें 80 लोग मोतियाबिंद व हाइड्रोसील से ग्रसित पाए गए जिनका निःशुल्क ऑपेरशन 25 नवंबर को होगा. शिविर के सफल आयोजन में संस्था के महासचिव जलेश कवि, उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक, खेल सचिव भोला महांती, शुशांत महापात्र, अधिवक्ता अनिल षाड़ंगी, चिरंजीबी महापात्र, काशीनाथ कर, परशुराम कबि, हलधर दाश, टूना कबि, गजेंद्र महांती,चक्रधर मोहंती, मिलानी पूर्ती, संदीप साहू व
मोतीलाल प्रधान समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
Reporter for Industrial Area Adityapur