सरायकेला: श्री कालुराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सह नगर पंचायत सरायकेला के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 21 जनवरी शनिवार को कालूराम सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जा रहा है. जिसमें जमशेदपुर के सुप्रसिद्ध पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से मोतियाबिंद शिविर में आंखों की जांच उपरांत मोतियाबिंद से ग्रसित मरीज का नि:शुल्क आपरेशन हेतु चयन किया जाएगा.
उक्त शिविर में जिला प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य जांच व नि:शुल्क (रक्त का ग्रुप, ब्लड शुगर, हेमोग्लोबिन) की जांच की जाएगी. पूरे भारतवर्ष के साथ इस क्षेत्र में एनेमिक रोगियों की भारी संख्या है. किशोरों के अनुपात मे किशोरियों में इसका अनुपात ज्यादा है. कुपोषण के कारण एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी होती है. रक्त की कमी से क्षेत्र की हजारों गर्भवती महिलाओं को प्रसव काल में काफी कष्ट झेलना पड़ता है. प्रसव उपरांत नवजात शिशु में भी स्किल सेल, एनेमिया व थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी होने की आशंका रहती है. क्षेत्र के सभी किशोरियों एवं उनके अभिभावकों से आग्रह है कि अपनी बच्चियों के पोषण पर विशेष ध्यान रखना चाहिए एवं नियमित तौर पर हिमोग्लोबिन की जांच कराते रहनी चाहिए. हेल्थ कैंप में विभिन्न प्रकार के रोगों के भी जांच की जाएगी.