सरायकेला (Pramod Singh) जिले के आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में अतिरिक्त प्रभार में कार्यरत योग प्रशिक्षकों के स्थान पर आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षकों को लिया जा रहा है. पूरी तरह से हटा दिए जाने से आहत योग प्रशिक्षकों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.
हटाए गये योग प्रशिक्षक आनंद महतो, देबु दे, कंचन कुमारी, गणेश चौबे, तापसी महतो, अजीत कुमार महतो, बांके बिहारी महतो, पहलवान पुष्टि, भारती महतो, अनीता हेंब्रम एवं गोविंद महतो ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया है कि वे सभी आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के केंद्र पर पूर्ण रूप से कार्य का संचालन करते आ रहे हैं.
और आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के केंद्रों से किसी भी प्रकार की शिकायत एवं खामियां जिले के स्तर से प्राप्त नहीं हुई है. सभी योग शिक्षक अपना सर्वस्थान आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर अतिरिक्त प्रभार को निष्पादित करते आ रहे हैं. जिसका अतिरिक्त कार्यों का मूल्यांकन आयुष जिला पदाधिकारी के द्वारा किया जाता है. वर्तमान में उन्हें पूर्ण रूप से हटा दिया जा रहा है और आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षक को लिया जा रहा है. उन्होंने उपायुक्त से गुहार लगाई है कि वैसे जगहों पर आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षक को लिया जाए जहां पर रिक्त स्थान हो. और पूर्व से कार्यरत उन लोगों को यथावत उसी स्थान पर रहने दिया जाए. ताकि पूर्व की भांति केंद्रों पर कार्य कर रहे हैं योग शिक्षक अपने कार्यों को बेहतर तरीके से करते हुए जिले और राज्य को योग शिक्षा में अद्वितीय स्थान प्राप्त करा सकें.
Reporter for Industrial Area Adityapur