सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के उकरी- आकर्षणी मुख्य मार्ग स्थित डांगरडीहा सेlलाखोडीह तक लगभग एक किलोमीटर सड़क इतनी जर्जर है कि लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया है. उक्त सड़क की मरम्मती के लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों से लगातार गुहार लगाई लेकिन सड़क की मरम्मती नही हुई.


इसके बाद हातिया के ग्रामीणों ने रविवार को श्रमदान से उक्त सड़क को मरम्मत करने का बीड़ा उठाया और ग्रामीमों ने श्रमदान कर सड़क को चलने लायक बनाया. ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना सड़क को माना जाता है. जब सड़क ही जर्जर हो तो विकास की कल्पना करना बेमानी होगी.
सड़क की स्थिति को देखते हुए और राहगीरों के अवागमन की सुविधा के लिए रविवार को ग्रामीणों ने स्वयं श्रमदान कर सड़क की मरम्मत शुरू कर दी. ग्रमाीणों ने बताया पिछले दिनो डांगरडीहा के एक तालाब की सफाई की गयी जिसका कीचड़ सड़क पर गिरने के कारण सड़क पर चलना भी दूभर हो गया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क से कीचड़ को हटाते हुए चलने लायक बनाया.
बरसात के दिनों में सड़क की स्थिति काफी खराब हो जाती है. इस क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीण इसी सड़क से होकर प्रतिदिन प्रखंड व जिला मुख्यालय, बाजार के साथ दैनिक कार्य लिए अवागमन करते है, लेकिन वर्षों से सड़क मरम्मत नहीं होने से लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि श्रमदान के माध्यम से सड़क को चलने लायक बनाया जा रहा है. श्रमदान करने वालो में उमाकांत महतो, शैलेन्द्र महतो, संतोष महतो, शंभु, ओमप्रकाश, नंदो, रोहित, चंदन, निखिल, पंकज, अमित, आशीष, कपूर, रीतिक, भवेश, छोटु, रवि व विकास समेत अन्य शामिल थे.
