सरायकेला: प्रखंड के सीनी के महुलपानी केन्दुआ में कलश स्थापना के साथ हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री हरिनाम संकिर्त्तन समिति केन्दुआ द्वारा अष्टम प्रहर दिन- रात्रि अखण्ड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ संपन्न हो गई.


गंधाधिवास के साथ शुरू हुए संकीर्तन महायज्ञ में केन्दुआ, महुलपानी सहित विभिन्न गांवो से सैकडों की संख्या में श्रद्वालु पहुचे. और भगवान राधा कृष्णा की पूजा अर्चना विधि- विधान के साथ की. साथ ही गांव के सुख- शांति की कामना की गई. इस दौरान केन्दुआ गांव हरि संकिर्त्तनमय रहा. दूर- दराज से पहुचे श्रद्वालु ने राधा कृष्णा हरि संकिर्त्तन का आनंद उठाया.
हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ 29 मार्च से गंधाधिवास के साथ शुरू हो गई है. वही 30 मार्च को कलश स्थापना के साथ राधा कृष्णा हरिनाम संकीर्तन नाम यज्ञ आरम्भ हुआ. जबकि 31 मार्च को कुंज विसर्जन एवं धुलौट के साथ महायज्ञ का समापन हो गया. राधा कृष्णा हरिनाम संकीर्तन के समापन में पहुचे समाजसेवी सह जनता दल यूनाइटेड के नेता विनोद बिहारी कुजूर ने कहा कि सीनी के केन्दुआ सहित सरायकेला- खरसावां वासियों आस्था व श्रद्वा के साथ भगवान राधा कृष्णा की पूजा करते आ रहे है वह सराहनीय है. उन्होने कहा कि भगवान राधा कृष्णा क्षेत्र को सुख और समृद्वि प्रदान करे. यही भगवान से कामना की जाती है. साथ ही कहा कि प्रभु सभी भक्तो के कष्ट दूर करे. सबकी मनोकामनाएं पूरी करे यही प्रार्थना है. इसके अलावा हर घर में अपार सुख, शांति, समृद्वि और प्रेम का वास हो यही कामना है. हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ में सोनु गोप झालग्राम, सुसेन गोप करणडीह, बेगनाडीह, महुलपानी, केन्दुआ, मुड़ाकाटी से संकीर्तन मंडली के कलाकारो ने भाग लिया.

Reporter for Industrial Area Adityapur