SARAIKELA सरायकेला प्रखंड के हातिया गावं में भव्य धुलौट व गांव परिभ्रमण के साथ 24 प्रहर राधा गोविंद अखंड युगल नाम यज्ञ हरि संकीर्त्तन का समापन हुआ. गंधाधिवास के साथ शुरु हुए संकीर्त्तन में राधा गोविंद के युगल नाम से पूरा क्षेत्र भक्तिमय सा हो गया. संकीर्त्तन कार्यक्रम में खरसावां के विधायक दशरथ गगराई, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, मुरूप पंचायत के मुखिया धनुराम माहली समेत कई गणमान्य लोग पहुंचकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख शांति व समृद्वि की मंगलकामना की. संकीर्त्तन में पुरुलिया कुशलडीह के ब्रज किशोर दास गोस्वामी, पुरुलिया निदियाटांड़ के जगबंधु दास गोस्वामी, झाडग्राम राजगांव के राजापाड़ा महिला संप्रदाय, झाड़ग्राम धाकीवाडी के शीतला माता बालिका सम्रदाय, सरायकेला धातकीडीह के कार्तिक चंद्र दास गोस्वामी व हातीया के शिबू जय प्रकाश समेत अन्य संकीर्तन मंडली राधा गोविंद का नाम जाप किए. संकीर्तन कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीश्री हरि संकीर्तन समिति हातिया के सचिव श्रीपति महतो, गुरुपदो, दयाल, उमाकांत, ओमप्रकाश, हीरालाल, शंकर, रामपद, दीपक, सत्यवान, संतोष, तापस, शांतानु व अस्पताल महतो समेत समस्त ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा.


