सरायकेला: सरायकेला जिला मुख्यालय स्थित गौरांगडीह मैदान में अध्यक्ष विशु हेम्ब्रम की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान महासभा का जिला सम्मेलन का आयोजन हुआ. बैठक में बताया गया कि ग्राम प्रधान एक संवैधानिक सम्मानित पद है, इसके बावजूद एक हजार रुपया मानदेय देकर अपमानित किया जा रहा है. एक हजार तो वृद्वा व दिव्यांग पेंशन मिल रहा है. सभी काम ग्राम प्रधान के माध्यम से संचालित होते है.
बैठक में ग्राम प्रधानो को सम्मानजनक मानदेय के रुप में 5 हाजर रुपया मानदेय देने, ग्राम प्रधानो को सरकारी पहचान पत्र देने, सरकारी कर्मचारियो के साथ ग्राम प्रधानो का प्रत्येक माह बैठक सुनिश्चित करने, मनरेगा का सोशल ऑडिट ग्राम सभा के माध्यम से सुनिश्चित करने, सभी प्रखंड में ग्राम प्रधान के लिए सभा भवन उपलब्ध कराने व ग्राम सभा में पारित योजनाओं का ही क्रियान्वयन करने की मांग की गई. बैठक में बताया गया कि ग्राम प्रधान महासभा के केन्द्रीय समिति की अगली बैठक 27 फरवरी को सरायकेला के परिसदन में होगी जिसमें पूरे प्रदेश के ग्राम प्रधान शामिल होंगे. बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष विशु हेम्ब्रम ने कहा आज ग्राम प्रधानो के साथ पंचायत प्रतिनिधि व सरकारी कर्मचारी सौतेला व्यवहार कर रहे है. ग्राम प्रधान को अनदेखी कर गावं की विकास योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जो गलत है. उन्होने कहा ग्राम प्रधान अब जाग चुके है, किसी भी ग्राम प्रधान के साथ नाइंसाफी होगी तो ग्राम प्रधान महासभा मुंहतोड़ जबाव देगी. बैठक में ग्राम प्रधान महासभा के जिला सम्मेलन में केन्द्रीय समिति का पुनगर्ठन किया गया. मौके पर बासुदेव महतो, वैद्यनाथ महतो, बलदेव प्रधान, गोलक, देवानंद महतो, शंभु राउत, राजेन्द्र नाथ राय, नगेन मुंडा, प्रभात महतो व प्रशांत साहू समेत सैकड़ो ग्राम प्रधान उपस्थित थे. ग्राम प्रधान महासभा के केन्द्रीय कमिटि में विशु हेम्ब्रम को अध्यक्ष, देवानंद महतो व वैद्यनाथ महतो को उपाध्यक्ष, साम्बो कुमार राउत व बासुदेव महतो को महासचिव, दिकुराम मार्डी, प्रशांत कुमार साहू, राजेन्द्र नाथ राय, प्रभात रंजन महतो, बनु सिंह सरदार, पंचानन महतो, नगेन सिंह मुंडा व शंकर सिंह मुंडा को सचिव बनाया गया. धीरेन्द्र नाथ महतो को कोषाध्यक्ष बनाया गया जबकि कुनाराम माझी, सुरेन्द्र नाथ महतो, पूर्णचंद्र कुम्हार, रविंद्र नाथ प्रमाणिक, मंगला उरावं, जोगेश्वर सरदार व मुनीराम महतो को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया.