सरायकेला Report By Pramod Singh प्रखंड कार्यालय में बुधवार से ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह, प्रशिक्षु आईएएस रजत कुमार एवं राज्य प्रशिक्षक रंजीत कुमार आचार्य के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा की सभी पंचायत क्षेत्र के लोगों का समुचित विकास हो इसके लिए सब की योजना सबका विकास अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए योजना का चयन किया जाना है.

उन्होंने कहा कि योजनाओं द्वारा सभी लोगों को इसका लाभ मिल सके ऐसी योजनाओं का चयन किया जाना चाहिए. गांव, पंचायत व प्रखंड के सर्वांगीण विकास के लिए सबकी भागीदारी होना जरूरी होता है तभी विकास संभव हो पाता है. उन्होंने कहा की प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को सतत विकास के लक्ष्य, ग्राम पंचायत समन्वय समिति के उन्मुखीकरण के बारे में बताया जाएगा. प्रशिक्षण में पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, रोजगार सेवक एवं जेएसएलपीएस के दीदी समूह सहिया दीदी के साथ- साथ सरायकेला प्रखंड के 14 पंचायत के करीब 84 सदस्य शामिल हुए. मौके पर प्रशिक्षक त्रिलोकी साहू, सुखमति मार्डी एवं संगीता कुमारी के साथ- साथ प्रखंड समन्वयक गणेश महतो, सॉल्यूशन संस्था के अखिलेश दुबे व दास सोय मौजूद रहे.
