सरायकेला: झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना “आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के छठे दिन सरायकेला प्रखंड के सुरदूरवर्ती पंचायत गोविंदपुर में शिवर लगाया गया. जहां सैकड़ों लाभुक अहले सुबह से ही शिविर में पहुंचे और योजनाओं का लाभ लिया.
बता दें कि बीते 12 अक्टूबर से झारखंड सरकार के 3 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में राज्य के सभी 24 जिलों के 264 प्रखंडों के 4351 पंचायतो एवं 50 शहरी एवं ग्रामीण निकायों में यह योजना चलायी जा रही है. इसके तहत झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंचायत- पंचायत शिविर लगाकर अंतिम पंक्ति तक बैठे लोगों को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि इस अभियान में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जितने भी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, ऑन द स्पॉट समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि जिन लाभुकों के आवेदन में कोई तकनीकी खामियां मिली उन्हें एक महीने के भीतर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है. यह योजना दो चरणों में चलेगा 14 नवंबर को योजना का समापन होगा.
सोमवार को सरायकेला प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत में आयोजित आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 21 योजनाओं के स्टाल लगाए गए. जहां सुबह से ही लाभुकों ने अपनी जरूरत के अनुसार आवेदन सौंपा और ऑन द स्पॉट समाधान प्राप्त कर लाभुकों के चेहरे खुशी से खिल उठे. इस दौरान ग्रामीणों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, विशिष्ट अतिथि जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, प्रमुख लक्ष्मी गागराई, मुखिया दुबराज पूर्ति के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, सीओ सुरेश प्रसाद सिन्हा, एजीएम राजेश राम सहित तमाम विभागों के कर्मी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सभी चयनित लाभुकों को प्रमाण पत्र भी सौंपा गया.
अपने संबोधन में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के इस महाअभियान को लेकर सरकार के प्रयासों की भूरी- भूरी सराहना की. उन्होंने कहा सरकार ऐसे कार्यक्रमों के जरिए अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजना पहुंचा रही है. उन्होंने लोगों से इस शिविर में शामिल होकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. वहीं सरकारी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों के प्रयासों की भी उन्होंने सराहना की. उन्होंने कहा उनके बेहतर प्रयासों से यह अभियान निरंतर सफलता की ओर बढ़ रहा है. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सोमवार को लगे शिविर में लगभग एक हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. अब तक के शिविरों के जरिए जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं. लगभग सभी का निस्तारण कर दिया गया है. खासकर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. उन्होंने बताया कि जो छात्राएं स्टॉल तक नहीं पहुंच पा रही है, उनके लिए आवेदन स्कूलों को उपलब्ध करा दिए गए हैं. उन्होंने योग्य लाभुक छात्राओं से इसका लाभ लेने की अपील की.
*ब्यूरो रिपोर्ट इंडिया न्यूज़ वायरल बिहार झारखंड*
Reporter for Industrial Area Adityapur