राजनगर: शनिवार को सरायकेला जिला के लोगों को राज्य सरकार की ओर से लागभग 226 करोड़ की योजनाओं का सौगात मंत्री चम्पई सोरेन दिया है. इसमें स्वास्थ्य, सिंचाई, जाहेर थान की घेराबंदी और सड़क की योजनाएं शामिल हैं.
मंत्री चम्पई सोरेन और उपायुक्त अरवा राजकमल ने एकबार फिर से क्षेत्र में विकास की बड़ी पटकथा लिखी है. दोनों के संयुक्त जुगलबंदी से ऐसा संभव हो सका है. उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि मंत्री चम्पई सोरेन के मार्गदर्शन में क्षेत्र में स्वास्थ्य, सिंचाई और सड़क सेवाएं सुदृढ करने की कवायद चल रही है. जल्द ही विकास योजनाएं धरातल पर दिखेंगी. वहीं मंत्री चंपई सोरेन ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा वर्तमान सरकार आश्वासन नहीं जमीन पर काम करने में भरोसा रखती है. सभी योजनाओं के धरातल पर उतरने के बाद क्षेत्र के लोगों को दूसरे जिलों की सेवाओं पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. उन्होंने भावुक होते हुए कहा क्षेत्र के लोगों ने मुझे बहुत दिया है, अब क्षेत्र के लोगों का कर्ज उतारने का समय आ गया है. चुनाव पूर्व जनता से जो वायदा किया था उसे हर हाल में पूरा करूंगा. जल्द सभी योजनाएं धरातल पर दिखने लगेंगी. राज्य सरकार आदिवासियों- मूल वासियों के उत्थान को लेकर गंभीर है जल्द ही क्षेत्र में 2000 की क्षमता वाले एयर कंडीशनर टाउन हॉल की सौगात दी जाएगी, ताकि क्षेत्र के लोग धार्मिक और पारंपरिक अनुष्ठान का संपादन कर सकें.
इन योजनाओं की मिली सौगात
शनिवार को मंत्री चम्पई सोरेन ने जयकान में स्वर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के तहत निर्मित गाजिया बराज के दो कैनलों से 9 पंचायत के किसानों के लिए 130 करोड़ की सिंचाई परियोजना का शुभारंभ किया. इससे 37 सौ हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी.
वहीं राजनगर के सोसोडीह में समेकेतिक जनजाति विकास अभिकरण विभाग, कृषि विभाग और भवन निर्माण विभाग की ओर से अलग- अलग विकास योजनाओं के लिए लागभग 7.31 करोड योजनाओं की आधारशिला रखी गयी.
इसके तहत समेकित जनजाति विकास विभाग की ओर से करीब 96.88 लाख, भवन प्रमंडल विभाग की ओर से करीब 5.10 करोड़ और कृषि विभाग की ओर से 70.93 लाख के विकास योजनाएं शामिल हैं.
इसके अलावा 73 करोड़ की लागत से महुलडीह- हेंसल पथ चौड़ीकरण और बाबा तिलका मांझी चौक से जुगसलाई तक 16 करोड़ की लागत से कालीकरण की आधारशिला रखी गयी.