सरायकेला: उड़ीसा के गांधी कहे जाने वाले उत्कलमणि पंडित गोपाबंधु दास 144 वीं जयंती श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई. ओडिया समाज सरायकेला व उत्कल सम्मेलनी के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को उत्कलमनी पं गोपबन्धु दास की 144 वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मिनाक्षी पट्टनायक के नेतृत्व में ओड़िया समाज के सदस्यों ने बारी- बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके आदर्शों का अनुसरण करने का शपथ लिया. नगर अध्यक्ष मिनाक्षी पट्टनायक ने कहा उत्कलमनी ओड़िया जाती का प्राण, ओड़िया दैनिक समाचार पत्र समाज की प्रतिष्ठाता, स्वाधीनता संग्रामी व कवि थे. आज के समय मे इस महापुरुष के बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है तभी हम आगे बढ़ सकते है. मौके पर संध्या कर, रीता दुबे, छबि कर एवं अन्य तथा ओड़िया समाज के बद्री दरोगा, राजीव महापात्र, परशुराम कबि, काल्हु महापात्र, रवि सतपथी, दुखुराम साहू, राजा ज्योतिषी, ज्योतिलाल साहू, नीलकंठ सारंगी समेत अन्य उपस्थित थे.

