सरायकेला/ Pramod Singh सोमवार को जिला सभागार में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता डीडीसी प्रभात कुमार बर्दियार ने की. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा- निर्देश के अनुपालन तथा विभिन्न पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार हेतु किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा कर निर्धारित समयावधी में कार्य पूर्ण करने तथा कार्यों तथा सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखनें के निदेश दिए.


बैठक के दौरान जिला खेल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी पर्यटन विभाग अमित कुमार द्वारा बताया गया कि पूर्व की बैठक में प्रस्तावित पर्यटन स्थलों कुल 25 सूची में विभाग द्वारा 10 पर्यटन स्थलों को “डी” कैटेगरी में अधिसूचित किया गया है, जिस पर समिति सदस्यों के द्वारा अन्य शेष बचे पर्यटन स्थलों के विकास हेतु को पुनः विभाग को सूची भेजनें का निर्णय लिया गया. इस दौरान ऐसे अधिसूचित पर्यटन स्थल जहां पर्यटक को श्रद्धालुओं का आवागमन अधिक है वैसे पर्यटन स्थल के सौंदर्यीकरण, साफ- सफाई, शौचालय तथा सीढ़ियों की मरमत्ती, साइनेज बोर्ड लगाने हेतु योजनाओं की स्वीकृत पर निर्णय लिया गया. इस दौरान उप विकास आयुक्त नें A , B तथा C कैटेगरी के पर्यटन स्थल पर ग्राम सभा के माध्यम से पर्यटन प्रबंधन समिति के गठन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में सरायकेला जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा पौराणिक जगन्नाथ मंदिर को सरकारी अनुदान के प्रस्ताव पर चर्चा की गई. बताया गया कि सरकार के स्तर से मंदिर को “डी” ग्रेडिंग में सूचीबद्ध कर लिया गया है.
अगले साल से सरकारी अनुदान मिलने लगेगा. इसपर खूंटी लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि राज बागची ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जगन्नाथ सेवा समिति की ओर से विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य से पौराणिक जगन्नाथ मंदिर को सरकारी धरोहर घोषित करने और मंदिर के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु मांग पत्र सौंपा गया था. उन्होंने मुख्यमंत्री से इसकी सिफारिश की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है. यह सरायकेला वासियों के लिए बड़ी सौगात है. अगले साल से रथ यात्रा के लिए सरकार से अनुदान प्राप्त होगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में झारखंड विकास के पद पर अग्रसर है इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.
बाईट
राज बागची ( सांसद प्रतिनिधि- खूंटी लोकसभा)
बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ मुख्य रूप से प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कपाली, जिला खेल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी पर्यटन विभाग अमित कुमार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि गण (समिति सदस्य) एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें.
