सरायकेला (Pramod Singh) जिला के लोगों के लिए अच्छी खबर है. सरायकेला- खरसावां जिला को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. जिले में जल्द ही एक सौ एकड़ या उससे अधिक की जमीन पर सोलर पार्क का अधिष्ठापन किया जाएगा. इस संबंध में झारखंड सरकार ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार द्वारा उपायुक्त को लिखे गए पत्र के आलोक में कवायद की जा रही है.
जिसके तहत उपायुक्त ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को जमीन चिन्हित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. बताया गया है कि जिला अंतर्गत सोलर पार्क के लिए 100 एकड़ या उससे अधिक परती भूमि का चयन सोलर पार्क के लिए किया जाएगा. जो विद्युत सब स्टेशन से निकटतम दूरी पर अवस्थित होना चाहिए.
बताया गया कि अधिष्ठापित होने वाले सोलर पार्क से 20 मेगावाट क्षमता विद्युत उत्पादन संभव हो सकेगा. जिससे जिले में लचर विद्युत आपूर्ति की समस्या से जिले वासियों को निजात मिल सकेगा.
बिजली के लिए थर्मल पावर पर निर्भरता के चलते कार्बन का उत्सर्जन कम नहीं हो रहा है. इससे निकलने वाला कार्बन पर्यावरण को प्रभावित कर रहा है. सौर उर्जा को बढ़ावा देने से बिजली से उत्सर्जित होने वाले कार्बन की मात्रा में कमी आएगी. मुफ्त में बिजली का उत्पादन होगा. सौर उर्जा से लाइट, मोटर और एयर कंडीशनर चलाया जा सकता है. इससे पारंपरिक ऊर्जा के स्रोतों के उपयोग में कमी आएगी. सरायकेला खरसावां जिले में यदि सौर ऊर्जा का प्लांट लग जाएगा तो इससे पूरे जिले को लाभ होगा.