सरायकेला (Pramod Singh) अंचल अंतर्गत सभी हलका में विभागीय आदेशानुसार गैरमजरूआ जमीन की जीआईएस मैपिंग (ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम) का कार्य शुरू हो चुका है. इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गैरमजरूआ भूमि के संरक्षण एवं अतिक्रमण से बचाने के लिए विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में सरायकेला अंचल के विभिन्न हलकों में मौजूद गैरमजरूआ भूमि का जीआईएस मैपिंग किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि यह कार्य आमीन एवं राजस्व निरीक्षकों के द्वारा किया जा रहा है. सरकारी भूमि अतिक्रमण कर बनाए गए विभिन्न प्रकार के मकान या अन्य कोई आधारभूत संरचना को भी चिन्हित कर ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि अंचल के विभिन्न हल्कों में सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर मकान इत्यादि का निर्माण किया गया है. सीमांकन नहीं होने के कारण जहां-तहां सरकारी जमीन का अतिक्रमण भी हो रहा है. इस तरह की भूमि को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. अंचलाधिकारी ने कहा कि सरायकेला अंचल को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा.