सरायकेला/ Pramod Singh सिंहभूम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने सोमवार को सरायकेला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर भाजपा को समर्थन देने का आग्रह किया. साथ ही केंद्र में सशक्त भारत के निर्माण के लिए भाजपा का साथ देने की अपील की.
जनसंपर्क के दौरान गीता कोड़ा ने गोविंदपुर, मानिक बाजार, भुरकुली, पठानमारा, पहाड़पुर, बड़बिल, हेबा, एटा कुंदर समेत दर्जनों गांव का दौरा किया. लोगों को संबोधित करते हुए गीता ने कहा कि विपक्ष का गठबंधन ठगबंधन है. झामुमो झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों की चिंता है, जिसके कारण उन्होंने न सिर्फ करोड़ों लोगों को मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराया, बल्कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक मुफ्त में इलाज की व्यवस्था कराने का काम किया. इससे आज लाखों लोग स्वस्थ हुए हैं. राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की झामुमो सरकार खुद जुमलेबाजी कर रही है. चुनाव के समय स्थानीय नीति सहित नौकरी देने का वादा करने वाला झामुमो पिछले पांच वर्षों में एक भी युवा को नौकरी नहीं दे पायी. युवाओं को झूठ बोल कर गुमराह करने का काम किया जा रहा है. गीता कोड़ा ने बताया जनसंपर्क अभियान में लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है.
मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के ठिकानों पर चल रहे ईडी की कार्रवाई और वहां से मिले पैसों के संबंध में गीता कोड़ा ने कहा दो दिन पहले प्रधानमंत्री झामुमो- कांग्रेस के जिस ‘लूट मॉडल’ की बात कर रहे थे, उसे इन रुपयों ने सत्यापित कर दिया है. उन्होंने कहा गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों का हक मारकर लूटे हुए इन्हीं पैसों से कांग्रेस अपने शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही है. ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग की दुहाई देने वाली झामुमो- कांग्रेस जनता के सामने अब कौन सा नया बहाना बनाएगी ? धीरज साहू से लेकर आलमगिर आलम और पंकज मिश्रा से लेकर पूजा सिंघल तक के ठिकानों से जिस प्रकार अथाह काले धन बरामद हुए हैं, उससे पिछले 5 सालों के दौरान राज्य सरकार द्वारा की गई संगठित लूट जगजाहिर हो चुकी है.
जनसंपर्क में भाजपा नेता गणेश महाली, मनोज चौधरी, सोहन सिंह, रोशन सामड़, हरी लोहार, मुकुंद दास, राजू महाली, माइकल महतो, महेश महतो, मनोज महतो, प्रीतम सिंह देव सहित काफी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे.