सरायकेला/ Pramod Singh अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से आयोजित ज्योति कलश रथ यात्रा पहली जनवरी को जिला पहुंचेगा. रथ के जिला पूहुंचने पर गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से स्वागत किया जाएगा उसके बाद ट्रस्ट के नेतृत्व में रथ पूरे जिले का भ्रमण करेगा. भ्रमण के दौरान दिव्य कलश रथ चालीस दिनों तक जिला में रहेगा और इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों के गांव गांव का भ्रमण करेगा.
गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा जिले में रथ के भ्रमण के लिए चालीस दिनों का प्रारूप तैयार किया गया है जिसके अनुसार रथ संचालित होगा.
*इस प्रारूप के अनुसार रथ होगा संचालित*
प्रखंड से तक
चांडिल 1 जन. 3 जन.
नीमडीह 4 जन. 6जन.
कुकडू 7 जन. 9 जन.
ईचागढ़ 10 जन. 12 जन.
आदित्यपुर 16 जन. 18जन.
गम्हरिया 19 जन. 22 जन.
खरसावां 23 जन. 29 जन
कुचाई 23 जन. 29 जन.
राजनगर 30 जन. 02 फरवरी
सीनी 03 फर. 10 फरवरी
सरायकेला 3फर. 10 फरवरी