सरायकेला (Pramod Singh) गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक एवं महासचिव पितोबास प्रधान ने कुछ असामाजिक लोगों द्वारा गौड़ सेवा संघ के बारे में दी जा रही अनर्गल बयान बाजी को बन्द करने की नसीहत दी है. अध्यक्ष व महासचिव ने कहा, संकल्प दिवस के बाद भी कुछ सदस्य समाज के एकीकरण को लेकर अध्यक्ष महासचिव से लगातार वार्तालाप कर रहे है.
वहीं दूसरी ओर अलग बैठक कर अर्नगल बयान बाजी कर रहे है. बताया गया जब फोन में बात होती है तो समाज के बारे में कोई जानकारी नही लेते है और अलग बैठक कर गौड़ सेवा संघ के 32 साल का लेखा जोखा मांगते है जो समझ से परे है. समाज के किसी सदस्य को लेखा जोखा चाहिए तो वे गौड़ सेवा संघ के संकल्प दिवस, स्थापना दिवस समेत अन्य कार्यक्रम में उपस्थित होकर मांगे उन्हें सारी जानकारी उपलब्ध कराया जाएगा.
उन्होंने बताया गौड़ सेवा संघ एक निबंधित संस्था है और संगठन के बायलॉज के आधार पर ही संचालित हो रहा है. गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय समिति का चुनाव हर 5 साल में महासम्मेलन का आयोजन कर किया जाता है और पिछले 32 सालों में हुए छह महासम्मेलन व चुनाव प्रक्रिया की सारी डिटेल उपलब्ध है. इस वर्ष जुलाई 2023 में समाज का सातवां अधिवेशन होगा जिसमें केंद्रीय समिति का चुनाव बायलॉज के आधार पर किया जाएगा जिसकी तैयारी चल रही है.
उन्होंने बताया जहां तक गौड़ सेवा संघ के महासचिव पद की बात है इसका सृजन चक्रधरपुर में वर्ष 2006 में आयोजित महासम्मेलन में किया गया. जिसे झारखंड सरकार के निबंधित बायलॉज में स्पष्ट रूप से शामिल किया गया है. बताया गया समाज के संविधान व अधिकारियों के कार्य दायित्व की छाया प्रति पूर्व में समाज के सदस्यों को उपलब्ध कराया गया है और इस वर्ष संकल्प दिवस के समीक्षा बैठक में समाज के लोगो को फिर से उपलब्ध कराया जाएगा. ऐसे समाज का संविधान देखने के लिए केंद्रीय समिति के पास नही आना पड़ेगा जो भी संविधान देखना चाहते है वे अपने निकट के जिला स्तरीय पदाधिकारी के पास भी जाकर देख सकते है. जो भी सदस्य गौड़ सेवा संघ का लेखा- जोखा मांग रहे है उन्हें जुलाई के महासम्मेलन तक इंतजार करना होगा जिसमें सभी कमिटी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
समाज के सम्बंध में अर्नगल बयानबाजी करने वालो में शामिल निबंधित गौड़ सेवा संघ के पदाधिकारियों को केंद्रीय समिति द्वारा शो कॉज जारी करने का निर्णय लिया गया. मौके पर गौड़ सेवा संघ के नेबु प्रधान, नागेश्वर प्रधान, कृष्णा कुमार प्रधान व अशोक प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे.