सरायकेला (Pramod Singh) प्रखंड के मुरूप निवासी एसके प्रधान (रेलवे कर्मचारी) की सुपुत्री उमा प्रधान ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस से बैचलर ऑफ साइंस (अनर्स) एग्रीकल्चर की उपाधि प्राप्त कर गौड़ समाज का मान बढ़ाने का काम किया है.


जानकारी के अनुसार उमा प्रधान भारतीय अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा आयोजित आईसीआर की परीक्षा में बढ़िया रैंक हासिल किया था. इसी रैंक के आधार पर उनका दाखिला हुआ. उमा प्रधान ने लगातार चार साल की कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करने के बाद एग्रीकल्चर की उपाधि हासिल की है. उन्होंने अपनी सफलता का सारा श्रेय माता सबिता देवी (गृहणी ) एवं पिता एसके प्रधान, शिक्षक व ससुराल वालों को दी है.
विदित हो कि उमा प्रधान का पिछले वर्ष गमहरिया निवासी विकास कुमार प्रधान से सामाजिक रितिरिवाज से विवाह होने के बाबजूद ससुराल वालों ने उनको पढ़ाई जारी रखने के लिए बनारस भेज दिया. इधर, उमा प्रधान को एग्रीकल्चर की उपाधि मिलने से रिश्तेदार व गौड़ समाज के नीलसेन प्रधान, नागेश्वर प्रधान, कृष्णा प्रधान, हेमसागर प्रधान, जगबंधु प्रधान, गोपीनाथ प्रधान, अजीत प्रधान, संजय प्रधान, उमाकांत प्रधान, देवदत्त प्रधान, विष्णु प्रधान आदि लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है. इसके साथ साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Reporter for Industrial Area Adityapur