सरायकेला/ Pramod Singh गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय कार्यालय राजनगर प्रखंड के सिजुलता से कल रविवार 18 अप्रैल को समाज का जागरूकता रथ रवाना होगी. गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक व महासचिव पितोवास प्रधान संयुक्त रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस दौरान गौड़ सेवा संघ समाज के केंद्रीय व जिला पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.


इसकी जानकारी देते हुए गौड़ सेवा संघ के कृष्णा कुमार प्रधान ने बताया पहले चरण में यह जागरूकता रथ रविवार 18 अप्रैल से सोमवार 19 अप्रैल तक पश्चिमी सिंहभूम के मंझारी,कुमारडूंगी,मझगांव,हतगम्हरिया,जगन्नाथपुर व नोवामुंडी प्रखंड के विभिन्न गौड़ बहुल गांव का भ्रमण कर समाज के लोगो को जागरूक करेगी. जागरूकता रथ के माध्यम से समाज के लोगों को शिक्षा,आपसी एकता व सामाजिक कार्यो को लेकर जागरूक किया जाएगा साथ ही सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगो को जागरूक किया जाएगा. रथ के माध्यम से सामाजिक जागरूकता का संदेश देकर संगठित करने का प्रयास किया जाएगा.
