सरायकेला/ Pramod Singh शनिवार को कला नगरी सरायकेला में गणेश उत्सव की धूम रही. जगह- जगह गणेश पूजा पंडालों में गणपति की आराधना पूरे भक्ति- भाव और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई. इससे पूर्व भाजपा नेता और सरायकेला विधानसभा के पूर्व विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य ने लगभग डेढ़ दर्जन पूजा पंडालों का उद्घाटन किया और गणपति से क्षेत्र के शांति- सुख और समृद्धि की कामना की.
इस मौके पर श्री आचार्य ने कहा कि सनातन धर्म में गणपति की पूजा को प्रथम स्थान प्राप्त है. गणेश पूजा के बाद से ही सारे पर्व- त्यौहार शुरू होते हैं. श्री गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. उन्होंने विघ्नहर्ता गणेश से क्षेत्र वासियों का विघ्न हरने और सभी के घरों में सुख- समृद्धि आए ऐसी कामना की. मौके पर लिपू महंती, राजेंद्र महंती, मनोज दरोगा, राजू, राजू रजक, अमित राणा, देवराज राणा, सुमित मोदक, अविनाश मनबोध दरोगा, बड़ा बाबू सिंहदेव, दशरथी परीक्षा एवं अन्य मौजूद थे.