सरायकेला/ Pramod Singh भाजपा नेता और सरायकेला विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी रहे गणेश महाली ने मंत्री चम्पई सोरेन को दिमागी रूप से बीमार करार देते हुए उन्हें राजनीति से सन्यास लेने और नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने की नसीहत दी है. महाली ने बुधवार को मंत्री के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने बीते 9 अक्टूबर को राजनगर में संपन्न हुए बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा को फ्लॉप करार दिया था.
भाजपा नेता ने मंत्री चम्पई सोरेन पर आदित्यपुर और सरायकेला की जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिस जुडको की वजह से आदित्यपुर नगर निगम नरक में तब्दील हो चुकी है, उसी जुडको को सरायकेला के सौंदर्यीकरण का जिम्मा दे रहे हैं, जबकि जुडको के अधिकारियों को मीडिया के सामने कई बार फटकार लगाने की बात मंत्री ने कही है. श्री महाली ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर भी तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि आज राज्य में जल- जंगल- जमीन की लूट मची हुई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता आदिवासियों की जमीन लूटकर बाहरी लोगों को बसाने का धंधा कर रहे हैं. गम्हरिया के शांतिनगर में वन भूमि में जेएमएम का कार्यकाल बनाकर वहां वन विभाग की जमीन को मंत्री पुत्र के सह पर बेचा जा रहा है. आदिवासी महिलाओं की पूरे राज्य में इज्जत लूटी जा रही है, और सरकार हाथ पैर हाथ धरे बैठी है. चुनाव के दौरान किए गए एक भी वादों को पूरा करने में हेमंत सोरेन की सरकार नाकाम रही है. उन्होंने मंत्री चंपई सोरेन पर मजदूरों को पैसे देकर झामुमो के कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी हैसियत से जुटते हैं ना कि पैसों के बल पर. गणेश महली ने मंत्री चंपई सोरेन पर सरायकेला की जनता को शराब- दारू और हड़िया के नाम पर छलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार से यहां की जनता ऊब चुकी है, जिसका असर आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur