वैश्विक महामारी कोरोना का दौर जारी है. इन सबके बीच धार्मिक अनुष्ठान भी कोविड गाइडलाइंस के तहत जारी है. अज गणेश चतुर्थी है. इसको लेकर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया गया है. इधर सरायकेला जिले में भी गणपति की धूम है. जहां सुबह से ही श्रद्धालु विघ्नहर्ता की पूजा- अर्चना में जुटे रहे. वैसे तो हर साल गणेशोत्सव में एक से बढ़कर एक आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया जाता है, मगर पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण सीमित संख्या में पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
शुक्रवार को गम्हरिया प्रखंड कार्यालय से सटे मोती नगर में स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा गणेश पूजा का आयोजन किया गया है. जहां भारतीय जनतंत्र मोर्चा सरायकेला- खरसावां जिलाध्यक्ष बुलेट नारायण सिंह ने पंडाल का विधिवत उद्घाटन कर गणपति से वैश्विक त्रासदी से मुक्ति दिलाने की कामना की.
उन्होंने बताया कि विघ्नहर्ता सभी विघ्नों को हरकर लोगों को फिर से खुलकर जीने का मौका देंगे. इस दौरान युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष उत्तम पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू यादव, अनिकेत चौबे आदि मौजूद रहे सभी ने गणपति की पूजा अर्चना कर सुख- शांति और समृद्धि की कामना की.
देखें video
बुलेट नारायण सिंह (जिलाध्यक्ष भाजमो)