सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : भाजपा नेता सह सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर सोमवार को सरायकेला में स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान सफाई में श्रमदान किया और लोगों को स्वच्छ सरायकेला बनाने की अपील की. मनोज चौधरी के के साथ भाजपा नगर अध्यक्ष बद्री दरोगा, विकास दरोगा, कृष्ण राणा, बलाल हुसैन समेत काफी संख्या में भाजपाइयों ने सफाई अभियान में योगदान दिया.
सफाई अभियान के बाद भाजपा नेता मनोज चौधरी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण के बाद लोगों से कहा कि सिर्फ खुद का तन-मन स्वच्छ रखने से काम नहीं चलने वाला. पूरे समाज और परिवेश को स्वच्छ बनाना होगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता गांधी का सपना था. गांधी ने प्लास्टिक मुक्त भारत का सपना भी देखा था. उनकी जयंती पर प्रत्येक लोगों का दायित्व है कि उनके सपने को पूरा करने में प्लास्टिक के इस्तेमाल से परहेज करने का संकल्प लें .
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी सफाई और स्वच्छता को जीवन शैली का अभिन्न अंग मानते थे. उन्होंने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि अपने आसपास के क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखें. साफ-सुथरे वातावरण में रहने से मानसिक शांति और सकारात्मकता का माहौल बनता है. साफ-सफाई रखने से गंदगी नहीं होती है और उससे पनपने वाले मच्छरों से बीमारी नहीं फैलती है. सफाई अभियान के बाद नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी गांधी आश्रम गए और कार्यकर्ताओं के साथ हाथ से बने कपड़े खरीदे. और लोगों को अपने देश में ही बने कपड़े और सामान खरीदने की अपील की.