सरायकेला (Pramod Singh) गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत नेंगटासाई गांव के महुलडीह टोला में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सोमवार को पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के फोटो पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन कर की गई.
ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के सदस्य बबलू महतो ने बताया कि ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन गुडगांव एवं फ्यूचर केयर फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच एकता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना हैं. बताया पौधारोपण वर्तमान के जलवायु परिवर्तन के दौर में बहुत आवश्यक है. नवोदय विद्यालय के छात्र इंद्रजीत महतो एवं प्रकाश बास्के ने कहा वर्तमान समय में वृक्षारोपण समय की मांग है और कोरोना महामारी में आक्सीजन की कमी ने जिस तरह लोगों को तड़पाया अगर इसे प्रकृति की चेतावनी के रुप में देखें तो इस संदर्भ में समस्त मानव समुदाय के लिए पौधारोपण का महत्व और बढ़ जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय कारवां,रविन्द्र महतो,गोपाल महतो, निशा महतो व इंद्रजीत महतो समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
Reporter for Industrial Area Adityapur