GAMHARIA प्रखंड के जयकान एसएस हाई स्कूल में रविवार को स्व. संजीव महतो की पुण्यतिथि पर निःशुल्क हेल्थ चेकअप, नेत्र जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
वहीं शिविर का शुभारंभ एसएस हाई स्कूल जयकान के प्रधानाध्यापक सह समाजसेवी स्व. संजीव महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया किया गया. वहीं उनकी पत्नी सह गम्हरिया भाग 14 की भावी जिला परिषद उमीदवार स्नेहा महतो ने भी उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिविर का शुभारंभ किया.
मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, झारखंड हेल्थ एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के कॉर्डिनेटर सायन मंडल, गम्हरिया पंचायत क्षेत्र के कई गांव से आये ग्राम प्रधान उपस्थित थे. इस दौरान कुल 78 लोगों ने रक्तदान किया, 278 लोगों का नेत्र जांच हुआ जिसमें 127 मोतियाबिंद से ग्रसित मिले, और कुल 256 लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई. इस दौरान गम्हरिया भाग 14 की जिला परिषद की भावी उमीदवार सह दिवंगत संजीव महतो की पत्नी स्नेहा महतो ने कहा मेरे पति इस विद्यालय के प्रधानअध्यापक के साथ समाजसेवी भी थे. उन्होंने अपने जीवन काल मे कई सामाजिक कार्य भी किये थे. इस प्रकार का निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच, नेत्र जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन करना उनका हमेशा से सपना रहा था. उनकी याद में प्रति वर्ष इस प्रकार का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मेरा सिर्फ और सिर्फ एक ही उद्देश्य है, क्षेत्र वासियों की सेवा करना चाहे स्वास्थ्य चिकित्सा से संबंधित हो या शिक्षा से सम्बंधित हो या कोई व्यक्तिगत समस्या हो मुझे जानकारी मिलते ही त्वरित संज्ञान लूंगी और समाधान करने का प्रयास करूंगी. मैं हर हाल में क्षेत्र की जनता के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी.
जिला परिषद उमीदवार स्नेहा महतो