सरायकेला/ Pramod Singh जिले के गम्हरिया प्रखंड के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत विजय गांव के दीपशिखा महिला समिति नारायणपुर जन वितरण प्रणाली दुकान द्वारा अपने कार्डधारियों से 2 महीने का फिंगरप्रिंट लेकर 1 महीने का राशन उपलब्ध कराया गया. जबकि अगस्त महीने के लिए मात्र 2 किलो प्रति व्यक्ति राशन उपलब्ध कराया जा रहा था. जिसका विरोध राशन कार्डधारियों ने किया.
इसकी शिकायत मिलने पर गम्हरिया प्रखंड उप प्रमुख कियाम हुसैन जन वितरण प्रणाली के दुकान पहुंचकर दुकानदार को समझाने का काफी मशक्कत किया. जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा आपसी सहमति से इनकार किए जाने पर प्रखंड उप प्रमुख ने जन वितरण प्रणाली की दुकान को शील्ड करते हुए दुकान की फिंगरप्रिंट मशीन और पंजी जप्त कर दुकान की चाबी के साथ प्रखंड कार्यालय सरायकेला में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरायकेला को सौंप दिया.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur