गम्हरिया: सरायकेला जिले में सरकारी अनाजों की कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी है. डीलर गरीबों का अनाज डकर रहे हैं और विभाग मौन है. इसका खुलासा बीती रात तब हुआ जब ग्रामीणों ने रंगे हाथ जिले के गम्हरिया प्रखंड के ईटागड़ गांव के मां लक्ष्मी स्टोर के पास से एक पिक अप वैन में सरकारी चावल लदा देखा. ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाया उसके बाद जब ग्रामीणों ने चावल के विषय में जानना चाहा तो क्या कहा आप जान दंग रह जाएंगे.
पहले आप उस वीडियो को देखें*
video-
दरअसल सरकारी अनाज के कालाबाजारी का गोरखधंधा जिले में खूब फलफूल रहा है. इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. गरीबों के निवाले पर डीलरों की गिद्धदृष्टि बनी रहती है. इसमें सरकारी बाबुओं के मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है. ग्रामीणों ने क्या कहा इस पूरे मामले पर हमारे संवाददाता ने इसका जायजा लिया आप भी देखें….
video-
वैसे हम प्रमाण उपलब्ध करा रहे हैं यदि वाकई विभाग गरीबों की हितैषी है तो डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, अन्यथा यही समझा जाएगा कि हमाम में सब नंगे हैं.